देवघर। झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के पंचशूल को छूने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर के छत से जैसे ही पंचशूल उतारे गए दर्शन और स्पर्श करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

दरअसल, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले शिव-माता पार्वती मंदिर के शिखर पर लगे पंचशूल को उतारकर साफ किया जाता है. इसके बाद दूसरे दिन पंचशूल की विधिपूर्वक पूजा करके उसे फिर मंदिर के शिखर पर स्थापित किया जाता है. एक विशेष परंपरा के तहत मंदिर के शीर्ष पर स्थापित पंचशूल को नीचे लाया जाता है और फिर उसकी पूजा की जाती है.

बुधवार को जब पंचशूल को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से उतारा गया तो उसे छूने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कल उतारे गए पंचशूल की साफ-सफाई के बाद गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद दोनों मंदिरों में चढ़ाया गया. जब पंचशूल को मंदिर से हटा दिया गया तो मंदिर में गठबंधन पूजा बंद रही.