राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला सागर जिले का है जहां बस और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसा सागर जिले के खुरई खिमलासा मार्ग का है, जहां बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए है। घटना में बस और ट्रक के ड्राइवरों के अलावा एक महिला की भी मौत हुई है। हादसे में 35 घायल यात्रियों में 2 गंभीर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि 32 सीटर बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे और बस ओवर लोड थी। घायलाें ने बताया कि बस और ट्रक दोनों बहुत तेज रफ्तार में थे। घटना की सूचना पर एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल घटना स्थल पहुंचे। हादसे के बाद वहां पर भीड़ लग गई थी जिसे पुलिस ने खदेड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सियासत का केंद्र बनी गौ माताः प्रति गाय अनुदान को दोगुना करने पर पक्ष और विपक्ष में सियासी वार पलटवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H