Cream Section Separator

राई का तकिया नवजात शिशु के लिए फायदेमंद होता है।

Tooltip

नवजात शिशु के सिर को जन्म के उसके 6 माह के होने तक ध्यान देने की जरूरत होती है।

Tooltip

क्यों कि नवजात शिशु की सिर की हड्डियां नरम और लचीली होती हैं, जिसमें हड्डी के प्लेटों के बीच गैप होते हैं। 

Tooltip

वहीं राई का तकिया काफी मुलायम होता है, इसके इस्तेमाल से नवजात के सिर को प्राकृतिक आकार में ढालने में मदद मिल सकती है।

Tooltip

इससे बच्चे का दिमाग तेजी से बढ़ता है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

Tooltip

राई का ताकिया लगाने से बच्चे के सिर का शेप अच्छा रहता है। सिर का भाग बाहर की तरफ नहीं निकलता है।

Tooltip

गर्दन को स्थिर रखने और लचक आने से बचने के लिए राई का ताकिया लगाने से फायदेमंद होता है।

Tooltip

बच्चे का सिर राई के तकिये से एडजस्ट हो जाता है, जिससे नींद में बच्चे को डिस्टर्ब नहीं होता है।

Tooltip

राई का ताकिया मार्केट से खरीद सकते है या इसे आप घर में भी बना सकते हैं।