Rajasthan News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजस्थान एसीबी एक्शन मोड में है। जयपुर, झुंझुनू, सीकर समेत प्रदेश के कई जिलों में एसीबी की कार्रवाई जारी है। खबर है कि एक बड़े डॉक्टर के ठिकानों पर भी गुरुवार को एसीबी की रेड हुई।

एसीबी अधिकारियों के मुताबिक एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर एसीबी इंटेलिजेंस से मामले की जांच पड़ताल करवाई गई जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। इसके बाद प्रकरण दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू की गई। सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर के जयपुर, झुंझुनू, सीकर स्थित अस्पताल और घर पर एसीबी की टीमें सर्च कर रही हैं।

जयपुर में चित्रकूट स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमार करवाई जारी है। झुंझुनू में डॉक्टर के एक प्राइवेट अस्पताल, आवास और सीकर में डॉक्टर के फ्लैट और आवास पर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है। ऐसी जानकारी है कि डॉक्टर ने एसएमएस अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहते हुए संपत्तियां अर्जित की थीं। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद से चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें