साल 2020 में बॉलीवुड जगत ने चमकते सितारे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को खो दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. काफी दिनों तल चली जांच के बाद एक्ट्रेस को ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया था. वहीं, अब इस मामले में एक्ट्रेस ने राहत की सांस ली है.

दरअसल, मुंबई की विशेष अदालत से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई है. ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार करने के 28 दिनों के बाद उन्हें जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था. इस केस के बाद रिया चक्रवर्ती की विदेशी यात्रा पर भी कोर्ट में रोक लगा दिया गया था. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

रिया चक्रवर्ती इस महीने के अंत में करेंगी विदेश यात्रा

मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में आरोपित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा की अनुमति दे दी. अदालत ने उन्हें होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीलंका जाने की भी अनुमति दी है. एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के न्यायाधीश केपी क्षीरसागर ने उसकी याचिका स्वीकार कर लिया है. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

अदालत ने उनके भाई और मामले में सह अभियुक्त शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर एक समान आवेदन को भी अनुमति दे दी. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद बांबे हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी. इस मामले में रिया के अलावा उसके भाई शौविक और कई अन्य लोग भी आरोपित हैं.