Rajasthan News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान की महिलाओं को सरकार ने कई सौगातें दी हैं। 8 मार्च को प्रदेश में राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 7 मार्च की रात 12 बजे से 8 मार्च को रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी।

8 मार्च को महिला दिवस के साथ-साथ महाशिवरात्रि भी है। जिसके कारण सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी, मगर परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर खास रियायत दी है। इस दिन महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा सकेंगे। इस दिन केवल महिला आवेदकों का ही ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।

खास बात यह है कि 8 मार्च को जो महिला आवेदक ड्राइविंग टेस्ट में पास होंगी, उन्हें परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा। इसके अलावा ई-रिक्शा और टैक्सी की महिला चालकों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर महिला और बालिकाओं का प्रवेश भी निशुल्क रहेगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें