भोपाल ब्यूरो. महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के मकसद से हर साल 8 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. कल 8 अप्रैल है. कल महिला दिवस पर देश-विदेश में महिलाओं पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर राजनीति से लेकर साइंस, कला, संस्कृति और भी कई दूसरे क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. हालांकि मध्य प्रदेश से महिला दिवस से एक दिन पहले ऐसी तस्वीर सामने आई है. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Read More: सतना को मिली 150 करोड़ से ज्यादा की सौगात: चित्रकूट में SDM कार्यालय बनाने की घोषणा, CM मोहन बोले- जहां-जहां भगवान राम-कृष्ण के चरण पड़े उसे तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे

मामला प्रदेश के सतना जिले का है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव’ परियोजना का स्वदेश दर्शन 2.0 योजनांतर्गत वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना सांसद गणेश सिंह समेत अन्य कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री और अन्य सभी नेता-मंत्री के लिए कुर्सियां लगी थी. किसे किस कुर्सी पर बैठना है, यह भी तय था और कुर्सी में संबंधित नेताओं का नाम भी लिखा था.

Read More: बाबा महाकाल के दरबार पहुंची हेमा मालिनी: नंदी हाल बैठकर की शिव साधना, विक्रम उत्सव में शिव-दुर्गा नृत्य की देंगी प्रस्तुति

मंत्री की कुर्सी पर बैठे सांसद

लेकिन कार्यक्रम के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे अब सरकार की किरकिरी हो रही है. तस्वीर को गौर से देखिएगा, तो समझ में आएगा. दरअसल, आज सीएम का कार्यक्रम चित्रकूट में था. मंच पर सीएम के बगल वाली कुर्सी में मंत्री प्रतिमा बागरी के नाम का चिट लगा हुआ है. प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें सीएम के बगल में बैठना चाहिए, लेकिन उनकी कुर्सी में सतना सांसद गणेश सिंह बैठे हुए हैं. वहीं कल विश्व महिला दिवस है. महिला दिवस से पहले ऐसी तस्वीर क्या दर्शाती है ? एक तरफ पीएम मोदी महिलाओं आगे लाने के लिए कई तरह की योजनाएं ला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद के इस व्यवहार से फजीहत हो रही है.

Read More: Swadesh Darshan Yojana 2.0 में Gwalior भी शामिल: PM मोदी ने किया शुभारंभ, ऊर्जा मंत्री ने कहा- अब पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा ग्वालियर

प्रदेशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

कल 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महिला दिवस से एक दिन पहले राजधानी भोपाल के बोर्ट क्लब में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं साड़ी पहनकर वॉकथॉन में हिस्सा लेने के लिए पहुंची.

महिला दिवस क्यों मनाया जाता है ?

बता दें कि अमेरिका में काम करने वाली महिलाओं ने 8 मार्च को अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन छेड़ा था. सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में वर्कर्स को सम्मान देने के मकसद से ये दिन चुना था. रूस की महिलाओं ने ब्रेड एंड पीस को लेकर 1917 में हड़ताल की थी. यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस एक्टिविस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए रैलियां निकाली थीं. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत हुई. बाद में 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मान्यता दे दी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H