कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने बीड़ी बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने ग्वालियर महापौर को इससे जुड़ा ज्ञापन सौंपा है। हिंदू महासभा ने मांग उठाई है कि ग्वालियर नगर निगम उन बीड़ी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो बीड़ी रैपर पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगाते हैं।
मां से था अवैध संबंध का शक: बेटे ने खेला खूनी खेल, शख्स की बेरहमी से की हत्या
इसके पीछे हिंदू महासभा का कहना है की बीड़ी रेपर पर भगवान शंकर जी, भगवान गणेश जी, मां लक्ष्मी देवी आदि के चित्र लगाने पर सकल हिन्दू समाज की सनातनी धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाता है। धूम्रपान करने वालो द्वारा बीड़ी रेपर को सड़कों पर पेशाब घरों शोचालयों में गिरा दिया जाता है और वह पैरों के नीचे या गंदगी में पड़े रहते है। इन रैपर पर भगवान के चित्र देखकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ होता है। जिसे हिन्दू महासभा बर्दास्त नहीं करेगा।
फिल्म ‘Article 370’ मध्यप्रदेश में हुई टैक्स फ्री, CM मोहन ने नागरिकों से की मूवी देखने की अपील
हिन्दू महासभा ने एलान किया है कि इसको लेकर आन्दोलन कर बीड़ी रेपर से अपने अराध्य देवी देवताओं के चित्र हटाने की मुहीम चलाई जाएगी। इसी से जुड़ा ज्ञापन महापौर शोभा सिकरवार को सौंपा गया है। हिन्दू महासभा ने ज्ञापन के जरिये मांग की है कि निगम प्रशासन ऐसी बीड़ी कम्पनियों की एनओसी निरस्त करें। हिन्दू महासभा ने कहा कि बीड़ी रैपर पर भगवान के चित्र प्रकाशित करने पर रोक लगाई जानी चहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक