Rajasthan News: राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को 2.50 रुपये किलोग्राम सस्ती सीएनजी गैस उपलब्ध होगी।
सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल आनन्दी ने बताया कि आरएसजीएल ने तत्काल प्रभाव से नई दरें लागू कर आमनागरिकों को राहत प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में करीब 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत सस्ती होती है।
एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि कोटा में आरएसजीएल द्वारा आमनागरिकों को सीएनजी और घरेलू पाइप लाईन से गैस पीएनजी उपलब्ध्ध कराई जा रही है। नई दरों के अनुसार कोटा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.50 रुपये प्रति किलो की राहत देते हुए अब 92 रुपये 40 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी।
एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस के भी आरएसजीएल के सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी गैस अब सस्ती मिलेगी। नीमराना कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 91 रुपये किलोग्राम आम उपभोक्ताओं को सीएनजी उपलब्ध होगी।
चेयरपर्सन आनन्दी और एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल ने अपने सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को तत्काल राहत देने का निर्णय किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत