अमृतसर. 3 बार विधायक रहे सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने वीरवार को पंजाब प्रांत के मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही वह विभाजन के बाद पंजाब में इस पद पर आसीन होने वाले पहले सिख बन गए.


मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में अरोड़ा को पंजाब प्रांत के अल्पसंख्यकों के विभाग का जिम्मा दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के अरोड़ा ने 8 फरवरी के चुनाव में जीत हासिल कर लाहौर की प्रांतीय विधानसभा में तीसरी बार अपनी जगह पक्की की.

नरोवाल जिले से आने वाले अरोड़ा 2013 में पंजाब प्रांतीय विधानसभा के पहले सिख सदस्य के रूप में भी शपथ ले चुके हैं. पंजाब के ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक अन्य सदस्य खलील ताहिर सिंधु को भी पंजाब कैबिनेट में शामिल किया गया है और उन्हें मानवाधिकार विभाग सौंपा गया है.