भाभी, कलश जैसे शो में मुख्य भूमिका निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) का निधन हो गया है. अभिनेत्री ने अपनी बहन अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) के निधन के कुछ समय बाद दुनिया को अलविदा कहा है. डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही थीं. जिसके बाद 48 साल की उम्र में डॉली ने आखिरी सांस ली.

अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) का लीवर की समस्या के कारण निधन हो गया और कुछ ही मिनटों बाद उनकी बहन और अभिनेत्री डॉली सोही (Dolly Sohi) का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

आज दोपहर में होगा अंतिम संस्कार

डॉली सोही (Dolly Sohi) और अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) दोनों बहनों के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अभिनेत्रियों की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉली सोही (Dolly Sohi) के निधन की खबर साझा कर परिवार ने कहा कि हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है. हम उसकी मौत से सदमे में हैं. अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा.’

पिछले साल बीमारी के बारे में चला था पता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री के भाई मनु सोही ने अमनदीप सोही के निधन के बाद बताया कि उनकी बहन डॉली सोही (Dolly Sohi) की हालत फिलहाल गंभीर नहीं है. मगर डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में आराम करने को कहा गया है. हालांकि आज गुरुवार, 8 मार्च को सुबह डॉली का भी निधन हो गया है. एक्ट्रेस को पिछले साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

इन सीरियल में कर चुकी थीं काम

डॉली सोही (Dolly Sohi) ने जनवरी में खुलासा किया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उन्हें धारावाहिक ‘झनक’ की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था. डॉली अब तक कई धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी थीं. उन्होंने ‘भाभी’, ‘कलश’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘खूब लड़ी मर्दानी’ और ‘झाँसी की रानी’ जैसे शो में अपने काम से लोगों के बीच पहचान बनाई थी