अमृतसर. रॉयल गन हाऊस से हथियार और 6 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपियों को 1000 किलोमीटर लंबा सफर तय कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस मामले में एक नया मोड़ उस समय सामने आया जब आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि अंबाला रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने की भी प्लानिंग की हुई थी. जानकारी अनुसार 19 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ गोलू ने जेल से बाहर आते ही मनदीप कुमार निवासी गांव खपडखेड़ी से संपर्क किया.
दोनों ने पहले भंडारी पुल के नजदीक कचहरी रोड पर रॉयल गन हाऊस की रैकी की, फिर गन हाऊस तोड़ने की पूरी प्लानिंग की. 22 फरवरी को गन हाऊस लूटने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए सड़क के रास्ते जाने की बजाय रेलवे ट्रैक पर उतर गए. रेलवे ट्रैक पर कहीं भी कोई कैमरा नहीं लगा है.
पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले चंडीगढ़ गए, वहां पर एक बड़े मॉल में शॉपिंग की. अपने लिए ब्रांडेड कपड़े खरीदे. इसके बाद पानीपत गए, कई दिन होटल में ठहरे और जमकर अय्याशी की. इस दौरान पुलिस उनका पीछा करती रही. पूछताछ दौरान सामने आया है कि आरोपी अजीत का प्रेम प्रसंग अंबाला में रहने वाली एक लड़की के साथ चल रहा था. लड़की ने अचानक उस संबंध तोड़ दिया. प्यार में मिले धोखे के बाद आरोपी अजीत ने चोरी के हथियार से अपनी प्रेमिका को भी मारने की योजना बनाई थी.
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली