चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने बैंक कर्मचारी में घर हुई चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से डायमंड हार सोने के आभूषण और नगदी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी नशे के आदि है दोनों बदमाशों का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है।
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी का है जहां रहने वाले बैंक कर्मचारी तन्मय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, परिवार जरूरी काम से बाहर गया हुआ था। तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर अलमारी का ताला थोड़ा और सोने चांदी के आभूषण डायमंड का हार और एक लाख 20 हजार रूपए नगदी लेकर फरार हो गया।
वहीं मामले में पुलिस ने आसपास मुखबिर तंत्र सकरी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चेतन चौधरी और प्रतीक सूर्यवंशी से पूछताछ में सोने चांदी का भूषण और डायमंड का हार, नगदी बरामद की। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपियों पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पूर्व में भी अपराध दर्ज है। बदमाश नशे का शोक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देंगे।
Women’s Day Special: राजधानी की एक ऐसी महिला जो लाइनमैन बनकर करती हैं काम
इंदौर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि घर के आसपास सीसीटीवी फुटेज और घर में मजबूत खिड़कियां लगाए। ताकि चोरों को रोका जा सके और आसपास बाहर जाने से पहले पड़ोसियों को बता कर जाए। बदमाश अकसर सूने मकान को ही अपना निशाना बनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक