कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. आज महिला दिवस (Women’s Day) पर अनूठी पहल देखने को मिली. ग्वालियर के थाना बिजोली से यह खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए ट्रैक्टर चलाकर बुवाई जुताई की. प्रतियोगिता कराई गई. बेलन व हंसिया पकड़ने वाली महिलाओं ने पहली बार ट्रैक्टर की स्टीयरिंग पकड़ी. घूंघट में चार दीवारी के अंदर रहने वाली महिलाओं को इसके पहले ट्रैक्टर चलाना सिखाया गया. फिर प्रतियोगिता कराई गई. आईपीएस अनु बेनीवाल और एसडीओपी बेहट संतोष पटेल की पहल पर रतवाई गांव में यह अनोखी प्रतियोगिता आयोजित हुई. पुलिस अधीक्षक ने ट्रेक्टर चलाने वाली माताओं, बहनों व बेटियों का सम्मान किया.

ग्वालियर पुलिस के थाना बिजोली की महिला दिवस पर सशक्त व दबंग पहल देखने मिली. जहां घूंघट में चार दीवारी के अंदर रहने वाली महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए ट्रेक्टर चलाकर बुवाई जुताई की प्रतियोगिता करवाई. बेलन व हसिया पकड़ने वाली महिलाओं ने पहली बार ट्रेक्टर की स्टीयरिंग पकड़ी और वे बहुत खुश नज़र आईं. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्वालियर पुलिस की ओर से नवागत प्रशिक्षु IPS अनु बेनीवाल, एसडीओपी बेहट संतोष पटेल द्वारा रतवाई गांव में अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

महिलाओं को दी गई ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग

आईपीएस जो कि तीन माह के लिए बिजोली थाना प्रभारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. उनके द्वारा पिछले एक सप्ताह में अवैध खनिज के परिवहन में रोक लगाई गई है. खनन माफियाओं में दहशत का माहौल पैदा करने के बाद आईपीएस द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पुलिस स्टाफ़ के साथ बेहतरीन नवाचार किया गया. जिसमें महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग दिलाई गई और फिर महिला दिवस पर ट्रैक्टर चलाने की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई. जिसमें साड़ी पहने महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खुद रतवाई गांव पहुंचे और वहां ट्रैक्टर चलाने वाली माताओं, बहनों और बेटियों का सम्मान किया. साथ ही पुरुषों की बराबरी करने के लिए प्रेरित किया.

International Women’s Day: शिवराज सिंह ने महिला दिवस और महाशिवरात्रि की दी शुभकामनाएं, कहा- PM मोदी ने बहनों को दिया तोहफा

IPS ने भी चलाया ट्रैक्टर

गांव की कमलेश जाट गांव की बुआ ने बताया कि उसने ज़िंदगी में बेलन हंसिया के अलावा स्टीयरिंग कभी नहीं पकड़ी. आज ट्रैक्टर से जुताई करके बहुत अच्छा लगा. भविष्य में मेरी खेती की बुवाई जुताई समय पर होगी, क्योंकि मैं ख़ुद भी ट्रैक्टर लेकर खेत जा सकती हूं. गांव की नई बहुओं ने भी आईपीएस अनु बेनिवाल के साथ जुताई करी और बोलीं कि हम बेलन के साथ ट्रैक्टर भी चलायेंगे.

Women’s Day Special: राजधानी की एक ऐसी महिला जो लाइनमैन बनकर करती हैं काम

ग्रामीणों ने पुलिस का जताया आभार

एक बच्ची अंबिका का कहना है कि वो पत्रकार बनना चाहती है, लेकिन शुरुआती दौर में उसकी डायरी को भाई ने फाड़ दी कि ये काम आपका नहीं है लेकिन आज वही भाई पुलिस के साथ मुझे ट्रैक्टर चलाने को कह रहा था. बुजुर्ग दादा भंवर सिंह राणा का कहना था कि हमारी बहुएं जो पुलिस को देखकर घर के अंदर कुंडी लगा लेती थीं कुछ बहुओं का पहली बार मैंने मुंह देखा है और ट्रैक्टर चलाएंगी ये कभी सोचा नहीं था. रतवाई गांव सभी ग्रामीणों ने पुलिस का आभार जताया है.

WOMEN का मतलब ?

एसडीओपी बेहट संतोष पटेल का कहना है कि WOMEN का मतलब वीकनेस ऑफ़ मैन नहीं बल्कि विंग ऑफ़ मैन है. जिसके पीछे सशक्त महिला का हाथ है वहीं ऊंची उड़ान भर सकता है. वहीं आईपीएस अनु बैनीवाल का कहना है कि महिला होने नाते महिलाओं को घूंघट के बाहर की दुनिया दिखाना मेरा फ़र्ज़ था, इसलिए हमारी पुलिस ने प्रयास किया और आगे भी महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास करते रहेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H