गर्मी के मौसम में शरीर को तरोताजा रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करें जो आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखती हैं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में आने वाले फल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
मगर फलों के सेवन के साथ ही आपको इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि बाजार से आप जो फल खरीद रहे हैं वह खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा है भी या नहीं है। ऐसे ही फलों में खीरे का नाम भी आता है।
वैसे तो खीरा आपको हर मौसम में मिल जाएगा। मगर अच्छा और देसी खीरा केवल गर्मियों के मौसम में ही आता है। खासतौर पर मार्च से लेकर जून तक के महीनों में लू चलने के कारण अच्छे और मीठे खीरे की पैदावार बहुत होती है।
खीरा एक सस्ता फल होने के साथ ही स्वादिष्ट और सेहतमंद भी होता है। मगर इसे खरीदते वक्त यदि आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो कड़वा, बेस्वाद और बीज वाला खीरा आप घर ले आएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब आप खीरा खरीदें तो किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
खीरे के छिलके को देखें
बाजार में आपको खीरे की कई वैरायटी मिल जाएंगी। मगर यदि आप देसी खीरा खरीदना चाहती हैं तो आपको खीरे का छिलका देखना चाहिए। खीरे का छिलका अगर गहरा हरा और कहीं-कहीं से पीलापन लिए हुए है और उसमें दाने उभरे हुए हैं तो जान लें कि वह देसी खीरा है।आप इस तरह के खीरे को खरीद सकते हैं।
खीरा में कितना कसाव है देखें
खीरा लेते वक्त यह भी देखें कि वह मुलायम तो नहीं है। मुलायम खीरे अंदर से अधिक बीज वाले और गले हुए हो सकते हैं। दरअसल, जब खीरा जरूरत से ज्यादा पक जाता है तो वह इस तरह का हो जाता है। आपको सख्त खीरा ही चुनना चाहिए, इसके लिए आप खीरा लेने से पहले उसे दबा कर देखें।
खीरे का आकार देखना भी है जरूरी
बाजार में छोटे, बड़े, मोटे और टेढ़े-मेढ़े कई आकार के खीरे आपको मिल जाएंगे। मगर बेस्ट होगा कि आप साइज में छोटे खीरे खरीदें। इसके साथ ही खीरा न बहुत अधिक पतला होना चाहिए और न बहुत अधिक मोटा होना चाहिए। अधिक बड़े और मोटे आकार के खीरे में अधिक बीज निकल सकते हैं और बहुत अधिक पतला खीरा कच्चा और कड़वा हो सकता है।
न खरीदें इस तरह का खीरा
खीरा अगर कटा हुआ है और बहुत अधिक मुड़ा हुआ है तो ऐसे खीरे भी नहीं खरीदने चाहिए। इसके साथ ही खीरे में उभरी हुई हरी रेखाएं नजर आ रही हों तो जान लें कि वह देसी खीरा नहीं है।
- हादसा, मौत और हवालातः कृपालु महाराज की बेटी की कार को टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, चल रहा था फरार
- MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज वारविक यूनिवर्सिटी का करेंगे भ्रमण, बीजेपी संगठन चुनाव की तारीखें होंगी तय, सीएम ने लंदन में 26/11 आतंकी हमले में शहीद सपूतों और नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
- Bihar News: नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, 17 हजार पदों पर होगी बहाली
- 27 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन