Rajasthan News: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि गंगनहर प्रणाली में अत्याधुनिक ऑटोमेशन एवं स्काडा स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 695 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है।
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि यह कार्य होने से अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलेगा और प्रथम चरण में मुख्य नहर एवं चार वितरिकाओं के एक लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि गंगनहर प्रणाली में पानी के सदुपयोग के साथ जल प्रबंधन में सुधार, समान जल वितरण, परिचालन और सिंचाई क्षमता में वृद्धि के मद्देनजर ईआरएम परियोजना के राहत गंगनहर फीडर एवं गंगनहर प्रणाली की 4 वितरिकाओं का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है।
परियोजना का उद्देश्य गंगनहर प्रणाली में 1.09 लाख हेक्टेयर सीसीए के लिए अत्याधुनिक स्काडा आधारित ऑटोमेशन को लागू करना है। परियोजना के तहत गंगनहर प्रणाली की विभिन्न नहरों की सिंचाई क्षमता को 79% से बढ़ाकर 86.5 हो जाएगी।
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि गंगनहर की मुख्य नहर- खखां हैड से डाबला हैड तक गंगकैनाल पर स्थापित सभी 32 क्रॉस रेगुलेटर एवं हेड रेगुलेटर को नए सौर ऊर्जा संचालित ऑटोमैटिक गेटों का नवीनीकरण किया जाएगा। गंगनहर प्रणाली की जेड, बीबी, जीजी और एफ ब्रांच और वितरिकाओं पर आधुनिक क्रॉस रेगुलेटर तथा इनके सभी चकों के आउटलेट्स पर नए सौर ऊर्जा संचालित ऑटोमैटिक गेट स्थापित जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय