Rajasthan News: कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार के भागलपुर के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दे रहा था। मिली जानकारी के अनुसार वह एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जेईई की तैयारी कर रहा था।
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर चौधरी के अनुसार छात्र अभिषेक कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी छात्र के परिजनों को दे दी गई है। कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि
सुसाइड नोट में लिखा है कि सॉरी पापा मैं जेईई नहीं कर सकता। कोचिंग छात्र अभिषेक कुमार बिहार के भागलपुर का रहने वाला था और निजी कोचिंग संस्थान से जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था। वह पिछले 1 वर्ष से कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी में रह रहा था। मृतक छात्र अभिषेक ने सल्फास खाकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र के रूम से सल्फास की बोतल मिली है। पुलिस ने कोचिंग संस्थान से जब पता किया तो अभिषेक 29 जनवरी को पेपर देने भी नहीं गया था।
परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि मृतक छात्र अभिषेक कुमार विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक पीजी में कमरा लेकर रहता था।
बता दें कि जिला प्रशासन लगातार छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए काउंसलिंग सुविधाओं और कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था कर रहा है। इसे लेकर सख्ती से मॉनिटरिंग हो रही है मगर आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे। बता दें कि इस बार भी पहले तीन महीनों के भीतर करीब आधा दर्जन छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आबकारी टीम पर हमला: शराब माफिया ने एसआई की रिवाल्वर और कारतूस छीनी, बदमाशों ने बरसाए पत्थर और डंडे, जान बचाकर भागी टीम
- शिक्षक है या शैतानः छात्र के साथ टीचर का अमानवीय सलूक, जूते से इतना मारा कि चमड़ी उधड़ गई
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी, 2-3 डिग्री की तापमान में होगी वृद्धि, बलरामपुर और अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
- UP Weather Update : प्रदेश में होगा मौसम का डबल अटैक, और गिरेगा पारा, बारिश के भी आसार
- MP Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, जबलपुर-नर्मदापुरम समेत इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, जानें मौसम का हाल