चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा राजस्थान कांग्रेस मामलों के प्रभारी तथा विधायक डेरा बाबा नानक सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने आज पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को कहा कि वह किसानों को नसीहतें देने की बजाए केन्द्र में अपनी भाजपा सरकार से किसानों की फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य दिलाएं तथा किसानी ऋण माफ करवाएं.
ऐसी मांगें मनाने की हिम्मत करें न कि किसानों को नसीहत दें. उन्होंने सुनील जाखड़ को कहा कि बचकानी तथा अपमानजनक बयान देकर किसानों से झूठी हमदर्दी न करें.
जाखड़ आप अपनी सरकार को सवाल करने की बजाए किसानों को कह रहे हैं कि किसानों को धान तथा गेहूं पर एमएसपी मिल रही है. अब किसान एमएसपी की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं. रंधावा ने जाखड की किसानों को दी उस नसीहत पर तंज कसते हुए कहा कि किसान बताएं कि वह धान पर गेहूं की फसल को छोड़कर कौन- सी फसल बीजेंगे. वह उस फसल पर साथ होकर एमएसपी दिलवाएंगे जाखड़ का यह बयान किसानों तथा पंजाब निवासियों में असमंजस की स्थिति उत्पन करने की कोशिश कर रहा है.
रंधावा ने सुनील जाखड़ को कहा कि किसान बाबे नानक के पैरोकार हैं, आपकी तरह खुदगर्ज नहीं. पंजाब सहित देश के किसान फसली विभिन्नता चक्कर से बाहर निकलकर दूसरी फसलें बौने के लिए तैयार हैं, परंतु आपकी केन्द्र में भाजपा सरकार 23 फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य तय करती है, परंतु जमीनी हकीकतें कुछ और भी होती हैं. अब जाखड़ साहिब पंजाबियों खासकर किसानों को सलाह मशवरा देने की बजाए केन्द्र में अपनी भाजपा सरकार से किसानों की मांगें लागू करवाएं.
- दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद शगुफ्ता परवीन ने नहीं हारी हिम्मत, उर्दू विभाग में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
- Kharmas 2024: शादी, जनेऊ, गृह प्रवेश जेसे अन्य शुभ कार्यों पर एक माह के लिए लगने वाली है रोक, जानीए क्यों…
- अतिक्रमण हटाने के दौरान विवादः निगम अधिकारियों और पूर्व पार्षद के बीच हुई जमकर बहस
- खंडवा के विकास को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक: कलेक्टर-एसपी के साथ विधायक और महापौर हुए शामिल, आमजन से जुड़े इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं का बदला समय, अब 9 बजे से खुलेंगे स्कूल, आंगनबाड़ियों के समय में भी बदलाव