नई दिल्ली। कई दिनों की अटकलों के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी के साथ अपना गठबंधन पक्का कर लिया. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को आंध्र प्रदेश में क्लीन स्वीप मिलेगा. इसे भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना का इंतजार हुआ खत्म, 10 मार्च को सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे राशि का वितरण…
एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “बीजेपी, टीडीपी, जन सेना के बीच चुनाव में गठबंधन के लिए सहमति बन गई है.” उन्होंने मौजूद वाईएसआर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश बुरी तरह बर्बाद हो गया है. भाजपा और टीडीपी का एक साथ आना देश और राज्य के लिए जीत की स्थिति है. गठबंधन की घोषणा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और आगामी चुनावों के लिए विश्वास जताया.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस से इस्तीफा देने के चंद घंटे बाद चुन्नी लाल साहू और चोलेश्वर चंद्राकर ने किया भाजपा ज्वाइन…
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी और बीजेपी के बीच समझौते पर दोनों पार्टियों के बीच दूसरे दौर की बातचीत के दौरान मुहर लगी, जिसमें टीडीपी प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण शामिल थे.
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जन सेना मिलकर आंध्र प्रदेश में लगभग 8 और 30 लोकसभा और विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं नायडू की टीडीपी शेष 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, बीजेपी लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन टीडीपी ने दावा किया कि वह राज्य में प्राथमिक विपक्षी पार्टी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक