मुसलमानों के लिए सऊदी की अदालत ने दिया ये आदेश
इस्लाम धर्म में नौवें महीने यानी रमजान के महीने को सबसे खास माना जाता है. इस महीने में रोजा रखा जाता है जिसमें मुसलमान पूरे दिन का उपवास करते हैं.
पवित्र महीने रमजान की शुरुआत से पहले सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के सभी मुसलमान के लिए आदेश जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य के मुसलमान रविवार यानी 10 मार्च रमजान का चांद तलाश करेंगे.
10 मार्च की तारीख इसलिए दी गई है क्योंकि ये तारीख इस्लामिक कैलेंडर में शाबान 29 1445 से मेल खाता है.
चांद के दिखे जाने के आधार पर ही पवित्र महीना रमजान की शुरुआत होने की तारीख का पता लगाया जाता है.
आदेश के अनुसार अगर 10 मार्च को चांद दिखाई देता है तो 11 मार्च से नहीं तो 12 मार्च से रमजान का महीना शुरू होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोई भी रमजान के चांद नग्न आंखों से या दूरबीन के माध्यम से वे पास के अदालत को सूचित करेगा.