Lenovo Yoga Slim 7i भारत में लॉन्च हो गया है. यह लैपटॉप AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आता है. इसमें पावर प्रदान करने के लिए इंटेल की दमदार चिप दी गई है. इसमें OLED डिस्प्ले के साथ-साथ तगड़ी बैटरी और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इससे इंडियन मार्केट में एचपी (HP), आसुस (Asus) और ऐसर (Acer) जैसे ब्रांड के लैपटॉप कड़ी चुनौती मिलेगी. इससे पहले लैपटॉप ब्रांड लेनोवो ने योगा स्लिम 6 और स्लिम 6आई को उतारा था.

AI लैपटॉप की कीमत और ऑफर्स

Lenovo Yoga Slim 7i को भारत में 1,04,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस लैपटॉप में एल्यूमिनियम और लूना ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया है. यूज़र्स लेनोवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑफलाइन स्टोर्स और बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.

लेनोवो ने इस लैपटॉप पर 5,999 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया है. इसके अलावा यूज़र्स इस लैपटॉप को एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे तो 10,000 रुपये तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Lenovo Yoga Slim 7i की स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Yoga Slim 7i में 14 इंच का OLED डिस्प्ले 1920×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस प्रीमियम हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले को Dolby Vision और DisplayHDR True Black 500 का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा आंखों की सुरक्षा के लिए इसे Eyesafe और TUV Rheinland Low Blue Light का सर्टिफिकेशन दिया गया है.

पावरफुल परफॉर्मेंस का मिलेगा फायदा

दमदार परफॉर्मेंस का फायदा यूजर्स को मिले, इसके लिए Lenovo Yoga Slim 7i में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के अलावा Intel Arc ग्राफिक्स, इंटेल इवो मिलते हैं. साथ ही 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज भी इस लैपटॉप का हिस्सा है. यह लैपटॉप Windows 11 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें WiFi, Bluetooth के अलावा USB टाइप-A और टाइप-C पोर्ट्स दिए गए हैं.

Lenovo Yoga Slim 7i में 1080p रेजॉल्यूशन वाला फुल HD कैमरा दिया गया है और इसमें टाइम-ऑफ-लाइट के अलावा ई-शटर दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर्स दिए गए है. फुल-साइज कीबोर्ड के अलावा इसमें मल्टी-टच टचपैड मिलता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक