Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। साथ ही राज्य सरकार ने विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की है, जिसके तहत विभागीय परिलाभों सहित कुल 1.35 करोड़ रुपये कांस्टेबल के परिवार को मिलेंगे।

सिरोही पुलिस अधीक्षक के अनुसार लौटाना गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया और अज्ञात बदमाशों के हमले में कांस्टेबल निरंजन सिंह की मृत्यु हो गई।

सिरोही पुलिस ने इस मामले में 7-8 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के आधार पर प्रवीण गरासिया नामक शख्स की पहचान मुख्य आरोपी के तौर पर हुई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें