Rajasthan Petrol Pump Strike : राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर से हड़ताल का ऐलान कर दिया है. रविवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल-डीजल को लेकर पंप पर भारी लाइन देखने को मिली.

पेट्रोल- डीजल पर बैट घटाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का – ऐलान किया है. इसकी वजह से प्रदेशभर में 6 हजार 800 पेट्रोल पंप पर विक्री बंद रहेगी. जयपुर में कुल 527 पेट्रोल पंप हैं. हड़ताल के बावजूद जयपुर में 32 पंप खुले रहेंगे, जिसमें से 7 पंप सरकारी हैं और शेष रिलायंस व नायरा जैसी पेट्रोल कंपनियों के हैं.

हड़ताल के चलते रविवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक प्रदेशभर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले डीजल – पेट्रोल के दामों पर वैट कम कराने की कोशिशों में विफल रहे राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें