जालंधर। चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले भाजपा में गई आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम और नेहा घर वापसी करते हुए फिर से आप में शामिल हो गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मन और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सह प्रभारी डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया ने दोनों पार्षदों को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराकर घर वापसी करवाई. Read More – पहले के सत्ताधारी परिवार पालते थे, मैं पंजाब पाल रहा हूं : सीएम मान

नेहा मुसाबत वार्ड नंबर-19 से और पूनम कुमारी वार्ड नंबर 16 से पार्षद है. दोनों 2021 के चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीतकर पार्षद बनी थी. पार्टी में शामिल होने के बाद पार्षद नेहा ने कहा कि कई बार एक साथ रहते हुए घर में भी मनमुटाव हो जाता है. यहां भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन अब हमने सभी पुरानी बातें भूलकर घर वापसी करने का फैसला किया.

पार्षद पूनम ने कहा कि अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वह पार्टी में घर वापसी कर बेहद खुश हैं. दोनों पार्षदों के वापस आने के बाद चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या अब 12 हो गई है. कांग्रेस के पास 7 पार्षद है. दोनों पार्टियों को मिलकर अब इंडिया गठबंधन के पास 19 पार्षद है और चंडीगढ़ नगर निगम में बहुमत के लिए जरूरी संख्या भी 19 ही है.