ग्वालियर, कर्ण मिश्रा। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने मिला। सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर अचानक कार चलाने स्टेयरिंग थाम ली। कार भी महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल की, जिसे देख सभी हैरान रह गए। यह उस वक्त हुआ जब नवीन ग्वालियर एयरपोर्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने CM, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे हुए थे।

इस दौरान अतिथियों से सिंधिया ने आग्रह किया कि आज ग्वालियर को विकास की ऊंची उड़ान मिलने जा रही है, इसलिए उससे जुड़े कार्यक्रम स्थल तक ले जाने का सौभाग्य चाहता हूं। यह कहते हुए सिंधिया राज्यपाल की कार के चालक बन गए और स्टेयरिंग थाम ली। फिर CM डॉ मोहन यादव ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को कार में बैठाया। इसके बाद CM खुद सिंधिया के साथ आगे की सीट पर बैठ गए। इस तस्वीर को देख वहां मौजूद लोगों ने खूब खुशी जाहिर की। इसके बाद सिंधिया सभी को सीधे कार्यक्रम स्थल पर लेकर पहुंचे। सिंधिया के इस जुदा अंदाज का वीडियो लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

माधवराव सिंधिया की 79वीं जयंती: कांग्रेसियों ने अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस विधायक बोले- कभी बीजेपी की सदस्यता नहीं स्वीकारा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H