कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालिय में पदस्थ संयुक्त कमिश्नर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कार सवार युवक और उसकी महिला मित्र ने घटना को अंजाम दिया है। इस मारपीट की वजह स्कॉर्पियों गाड़ी और कार में हुई मामूली टक्कर बताई जा रही है। यह पूरी घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात गस्त का ताजिया इलाके में भू-अभिलेख (लैंड रिकॉर्ड) विभाग के संयुक्त कमिश्नर अखिलेश जैन अपनी स्कॉर्पियों को रिवर्स कर रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही कार से टकरा गई। जिसके बाद संयुक्त कमिश्नर ने माफी मांगी, लेकिन दुर्घटना में कार के क्षतिग्रस्त होने का दावा करते हुए कार चालक महिला और युवक उबल पड़े और गाली गलौज करते हुए पैसे मांगने लगे।
पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने बीच सड़क पर संयुक्त कमिश्नर जैन पर हमला कर दिया। मारपीट देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट की। इस घटना में संयुक्त कमिश्नर सहित तीन लोगों को मामूली रूप से चोट आई है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे, जिसे देख दोनों कार सवार आरोपी मौके से भाग निकले। वहीं घटना में मामूली रूप से चोटिल हुए गजानंद पांडे की शिकायत पर पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि अखिलेश जैन पूर्व में ग्वालियर में एसडीएम के रूप में पदस्थ रह चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक