MLC Elelction UP. यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विधान परिषद चुनाव को लेकर कमर कस ली है. एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है. बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे.
बीजेपी ने जिन सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है उनमें पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल हैं. इसके अलावा विजय बहादुर सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अशोक कटारिया को भी मैदान में उतारा है. वहीं, मोहित बेनीवाल को भी बीजेपी ने टिक दिया है. इसके साथ बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को मैदान में उतारा है.
बता दें कि यूपी विधान परिषद की 5 मार्च को 13 सीटों रिक्त हुई थी. इसमें 10 सीटें भाजपा और एक उसके सहयोगी अपना दल (एस) के पास थीं, जबकि एक- एक सीट सपा और बसपा के पास है. 4 मार्च से ही नामांकन शुरू हो गया है. 11 मार्च तक नामांकन होंगे. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 21 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक