मनोज उपाध्याय, मुरैना। एक माह से लापता मंदिर के महंत का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। मंदिर से जुड़े लोग और परिजन रविवार दोपहर सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और अपहरण की आशंका जताई है। कहा पुलिस महंत की तलाश को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है।

12 फुटा हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रामरट 20 फरवरी को अचानक लापता हो गए है। लापता महंत को लेकर सिद्ध नगर निवासी वासुदेव का कहना है कि मंदिर के महंत स्वयं कहीं नहीं जा सकते। उनको किसी के द्वारा ले जाया गया है। महंत जिंदा हैं या नहीं, यह भी नहीं पता। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महंत के भाई ताराचंद शर्मा ने बताया कि मंदिर के आसपास रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि बाबा ने मंदिर की जमीन हमारे नाम कर दी है, संभवतः गायब करने में उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि मंदिर के महंत करीब 100 वर्ष के थे। उनका स्वास्थ्य खराब रहता है और बिना सहारे के कहीं नहीं जा सकते और न आ सकते। हमें संदेह है कि महंत को किसी ने गायब किया है।

सोशल मीडिया पर दोस्ती का दुष्परिणामः कर्नाटक की नाबालिग लड़की दोस्त से मिलने एमपी पहुंची, फिर किराए के कमरे में …

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H