शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित ‘आदिवर्त‘ जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय- खजुराहो में प्रत्येक रविवार को नृत्य, नाट्य, गायन एवं वादन पर केन्द्रित समारोह ‘देशज‘ का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री गीता देवी एवं साथियां द्वारा बुन्देली संस्कार गीत से की गई।

प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने गैलारी, गारी, बिलवारी, होलीगीत, चौकडिया की प्रस्तुति दी। मंच पर प्रस्तुति के दौरान गीता देवी, हरनाम सिंह नरवरिया, अमित प्रजापति, संतोष लोधी, पिक्कू सोनी, भरत लोधी, सोनू अहिरवार कलाकारों ने संगत की। इसीक्रम में अगली प्रस्तुति जीतेन्द्र चौरसिया एवं उनके साथियों द्वारा आल्हा गायन की प्रस्तुति दी गई।

बुंदेलखंड का प्रसिद्ध नौरता नृत्य किया प्रस्तुत

मंच पर प्रस्तुति के दौरान जीतेन्द्र चौरसिया, शरद अनुरागी, दुष्यंत बुन्देला, पवन सेन, राहुल अनुरागी, अमन सोनी, राधारमण, अनुराग देव कलाकारो ने संगत की। इसी क्रम में राघवेन्द्र खरे द्वारा बुंदेलखंड का प्रसिद्ध नौरता नृत्य प्रस्तुत किया गया। बुन्देलखंड अंचल में नवरात्रि के अवसर पर कुंवारी कन्याओं के द्वारा पूरे नौ दिन तकनौरता का आयोजन चलता है। घर के बाहर एक अलग स्थान पर नौरता बनाया जाता है।

विजयाराजे सिंधिया की मूर्ति का अनावरण, CM मोहन ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाने में ग्वालियर का रहा मुख्य योगदान

अच्छे जीवनसाथी की मनोकामना के लिए नृत्य

गांव में रंगों की जगह गेरू, सेम के पत्तों का रंग, हलदी तथा छुई का प्रयोग मुख्य रंग इतने ही होते हैं। नौरता में सुअटा, चंदा सूरज तथा नीचे रंगीन लाइनें बनायी जाती हैं। कई घरों में नौरता जहां बनता है वहां पर आकर्षक बाउण्ड्री बनाई जाती है। नौरता पर नौ दिन अलग-अलग ढंग से चौक बनाए जाते हैं। कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की मनोकामना के लिए नौरता नृत्य करती हैं।

कुनो में बढ़ा चीतों का कुनबा: ‘गामिनी’ ने दिया 5 शावकों को जन्म, केंद्रीय वन मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई, CM मोहन ने भी जताई खुशी

जमुना अखंडे ने दी गदली नृत्य की प्रस्तुति

इसीक्रम मे अगली प्रस्तुति संदीप कुमार उइके द्वारा गुन्नूर साई नृत्य से की गई। इसीक्रम में अंतिम प्रस्तुती जमुना अखंडे द्वारा गदली नृत्य से की गई। गदली नृत्य. कोरकू आदिवासी नृत्य कोरकू समाज में शादी या खुशी के मौके पर किया जाता है। ये नृत्य बारातियों के स्वागत में कन्यापक्ष के लोग करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H