चंडीगढ़. पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत गलत बिल जारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध की गई अहम कार्यवाही का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गलत बिल जारी करने के लिए संबंधित विक्रेताओं पर कुल 5.16 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 4.01 करोड़ रुपए का बड़ा हिस्सा वसूला जा चुका है, जोकि कर पालन और पारदर्शिता को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे यत्नों की दिशा में एक मील पत्थर है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम की सफलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक इस योजना में हिस्सा लेने वाले 1403 विजेताओं को 56.58 लाख रुपए के इनाम दिए जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह स्कीम, जो उपभोक्ताओं को ‘मेरा बिल एप’ के द्वारा अपने खरीद बिलों को अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करती है.
वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि ‘मेरा बिल ऐप’ के स्वरूप 108 नई जीएसटी रजिस्ट्रेशनें भी हुई हैं, जिससे कर पालन में सकारात्मक रुझान की झलक मिलती है। कर पालन को प्रोत्साहित करने और कर चोरी से निपटने के लिए इस स्कीम के महत्व को दोहराते हुए एडवोकेट चीमा ने पंजाब निवासियों को अपने खरीद के लिए बिल लेने और इस स्कीम में हिस्सा लेने के सिलिसले को बरकरार रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल राज्य के कर ढांचे को मज़बूत करती है बल्कि उनको हर महीने 10,000 रु पए तक के इनाम जीतने का मौका देती है।
अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी किए जाने के बाद से ही लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। वित्त मंत्री ने आगे बताया कि ऐप पर अपलोड किए गए 65,443 बिलों में से 1,512 बिलों की गड़बड़ी के लिए संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए थे और इनमें से 642 नोटिसों का निपटारा किया जा चुका है।
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…
- ‘भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान…,’ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुस्लिम समुदाय को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए शंकराचार्य ने ऐसा क्या कहा?
- BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से मुलाकात कर रखी अपनी बात
- दिल्ली चुनाव में केंद्रीय मंत्री अठावले की एंट्री, 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ इन्हें दिया मौका