अमृतसर. जंडियाला गुरु में करीब 6 माह से विदेशी नंबर से आ रही कॉलों से फिरौती मांगने के मामले बढ़ते जा रहें है। इससे पहले भी जंडियाला गुरु के एक कंफेक्शनरी के थोक विक्रेता, सुनार और अन्य लोगों से फिरौती मांगने के मामले हो चुके हैं जबकि इस बार कपूरथला निवासी व्यक्ति ने सुनार से फिरौती मांगी।
अर्पित जैन पुत्र सुरेश कुमार निवासी साबुन वाली गली जंडियाला गुरु ने बताया कि उसकी चौड़ा बाजार में ज्वैलरी की दुकान है और एक दुकान बैंक ऑफ इंडिया के नज़दीक है जहां वह अपनी गाड़ी खड़ी करता है। 2 मार्च 2024 को उसे इंग्लैंड के नंबर व वाट्सएप्प कालें आ रही थी, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। फिर उसी दिन शाम 5 बजे के करीब एक धमकी भरी रिकॉर्डिग आई जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि हेलो गल सुन सुनियारिया सत्ता नौशहरां से बोल रहा हूं, फोन उठा नहीं तों अपने पडोसी बत्ता नू पुछ लवीं। फिर धमकी भरी रिकॉर्डिंग में 20 लाख फिरौती मांगने की काल आई। न देने की सूरत में परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। वह कल किसी काम से गया था।
उसके पड़ोसी प्रदीप जैन पुत्ल त्रिभुवन जैन ने फोन कर बताया कि गैरेज वाली दुकान पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां चलाई है। सत्ता नौशहरा द्वारा दो अज्ञात लोगों को भेजकर गोलियां चलवाई गई हैं। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि सत्ता नौशहरा और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे को लेकर सीएम साय ने जताया शोक, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की…
- IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…