Gorakhpur News. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने तीन व्यक्तियों को कुचल दिया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
हादसे में मरने वालों की पहचान गोरखनाथ के जाहिदाबाद निवासी मोइन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है जबकि ताहिर की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, जाहिदाबाद निवासी तीनों एक साथ ही रविवार की रात खाना खाने के बाद चौराहे पर पैदल ही टहल रहे थे. सुनसान रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें – अश्लील Video वायरल होने के बाद इस BJP सांसद ने चुनाव लड़ने से किया था इंकार, जानिए कहां से और कितने बार रह चुके हैं MP
टक्कर इतना तेज थी कि तीनों हवा में फुटबॉल की तरह उड़ कर जमीन पर गिरे और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा घायल हो गया. सूचना पर आई पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. पुलिस सीसीटीवी देखने के साथ ही नंबर के आधार पर शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक चालक पकड़ में नहीं आया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक