रायपुर-राजधानी रायपुर के हीरापुर इलाके में कांग्रेस नेताओं ने एक ट्रक टिफिन बॉक्स की खेप पकड़ी है. बताया जा रहा है कि टिफिन की यह खेप मजदूरों को वितरित किये जाने को लेकर लाया जा गया था. कांग्रेसी नेता विकास उपाध्याय ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद आरओ संदीप अग्रवाल ने मौके पर अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हीरापुर इलाका जहां से टिफिन की खेप पकड़ी गई, यह पश्चिम विधानसभा का हिस्सा है. कांग्रेसी नेता और इस विधानसभा के प्रबल दावेदार विकास उपाध्याय ने कहा है कि हीरापुर इलाका मजदूर बहुल है, लिहाजा मजदूरों को टिफिन बांटने की नीयत से एक ट्रक टिफिन मंगाया गया. उपाध्याय का कहना है कि राज्य सरकार ने मजदूरों को टिफिन वितरित किये जाने की योजना हाल ही में शुरू की थी. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद योजना के तहत वितरित किये जाने वाले टिफिन को बांटने पर रोक लगा दी गई.शिकायत के बाद मामले की जांच करने मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि टिफिन वितरण के नाम पर चुनावी फायदा पहुचाने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी.
देखे पूरी घटना का वीडियो