मध्यप्रदेश का वो मंदिर, जहां पाताल में विराजे हैं भगवान भोलेनाथ...

छिंदवाड़ा में एक ऐसा मंदिर है जहां पर भूतों के स्वामी भगवान महादेव पाताल के अंदर विराजमान है

यहां भगवान का शिवलिंग जमीन से लगभग 5 फीट नीचे है

करीब ढाई सौ साल पहले पाताल लोक से स्वयं प्रकट हुए भगवान शिव नगर में विराजमान है

साधु संतों की तपो स्थली रही इस भूमि का नाम तभी से पातालेश्वर धाम हो गया है

प्राचीनकाल में पातालेश्वर धाम स्थली के आसपास जंगल हुआ करता था. इसी जंगल में गुजरात के अहमदाबाद से संत श्री 1008 बाबा राज गिरी गोस्वामी जी तपस्या करने आया करते थे

उसी दौरान भगवान शिव ने सपने में आकर कहा कि वे जमीन के नीचे है, उन्हें निकाला जाए

जब बाबा राजगिरी गोस्वामी ने जमीन की खुदाई की तो वहां से शिवलिंग प्रकट हुआ

जानिए किन राज्यों से गुजरता है देश का सबसे लंबा Highway