निशांत राजपूत,सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। वहीं बाइक सवार ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। उधर देखते ही देखते स्कूटी धू धू कर जल कर राख हो गई।

Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ की भावुक अपील, कहा- परिवारिक संबंध को कायम रखना आपकी भी जिम्मेदारी

सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत लालपुर गंगापुर गांव के रहने वाले शिवराज सिंह भैरम की इलेक्ट्रिक बाइक में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं देखते ही देखते गाड़ी पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। यह घटना बरघाट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक के मुंडापर इलाके की बताई जा रही है।

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: युवक की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बताया जाता है कि, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है। वहीं जिस तरह से इलेक्ट्रिक बाइक में आगजनी की घटना सामने आई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H