हैरान कर देने वाला Data:  सिर्फ गुटखे के दाग को साफ करने में करोड़ों रुपये खर्च करती है रेलवे...

रेलवे में आप सिगरेट पीकर, या दारू पीकर नहीं चढ़ सकते. लेकिन आप गुटखा खाकर या पान खाकर जरूर चढ़ सकते हैं.

और इसी के चलते रेलवे में ऐसे खूब यात्री आपको मिल जाएंगे.

जो मुंह में गुटका या पान भरकर घूमते रहते हैं और जहां मन किया वही उसे थूक देते हैं.

यह यात्री तो अपना सफर करके चले जाते हैं. लेकिन जो गुटखा इन्होनें थूका होता है.

उसके दाग उस ट्रेन पर, उस रेलवे स्टेशन पर रह जाते हैं. जिसको साफ करने का जिम्मा आ जाता है भारतीय रेलवे.

भारतीय रेलवे में साल 2021 में आंकड़ा दिया था. जो काफी हैरान करने वाला था.

आंकड़े के तहत स्टेशन और ट्रेनों पर गुटखे के दाग हटाने के लिए करीब रेलवे ने करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च किए.

वहीं उन्हें इस बात को बताने के लिए कि गुटखा खाकर थूकना गलत है. उसके लिए विज्ञापन भी देता है.

यह विज्ञापन आपको रेलवे स्टेशनों पर उसके बाहर और ट्रेनों पर दिखाई देते होंगे. इनमें भी रेलवे के करोड़ों रुपए खर्च होते हैं.