मोहन सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, दिया ये तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्व फैसले लिए गए.
मोहन सरकार ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है.
मोहन सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, गेहूं का समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है.
अब किसानों को 125 रुपए बोनस मिलेगा. अभी MSP 2275 रुपए हैं. जो 125 बढ़ने के बाद 2400 रुपए हो जाएगा.
कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताव में गेहूं का समर्थन मूल्य में खरीदी 30 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है.
समर्थन मूल्य पर ख़िरीदी के लिए कैबिनेट ने 30 हज़ार करोड़ के बजट को अनुमति दी गई है. MSP बढ़ाने के साथ ही किसानों के लिए बोनस का फैसला लिया गया है.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ब्रीफिंगिंग में बताया कि किसानों को खाद वितरण के लिए सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया.