कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में आज फिर से एक बार सैकड़ों नर्सिंग छात्राओं ने मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में परीक्षा की मांग को लेकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाओं कराने की मांग की। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है। डॉ अशोक खंडेलवाल, कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि वह आज कल में ही नर्सिंग कॉलेज के परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी करने वाले हैं। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में छात्रों के हंगामा को देखते हुए पुलिस के अधिकारी और जवान पहुंचे थे।
यह है मामला
बता दें कि फर्जी नर्सिंग कॉलेज के चक्कर में 2020-21 से नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाएं नहीं हो पा रही है जिसके चलते पिछले 3 साल से प्रदेश भर के सैकड़ों नर्सिंग कॉलेज के हजारों छात्र परीक्षाएं नहीं दे पा रहे हैं। इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश के हजारों नर्सिंग छात्रों का भविष्य अंधकार में अटका हुआ है। इसी को लेकर बार-बार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। मामला हाईकोर्ट में अटका हुआ है लिहाजा इन कॉलेजों की परीक्षा नहीं हो पा रही है। हालांकि इस मामले में निर्णय आने के बाद विश्वविद्यालय ने जांच में सही पाए गए 169 नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है, जिसका टाइम टेबल जल्द ही जारी होने वाला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक