दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ग्राहकों के साथ हो रहे फर्जीवाड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का है, जहां पर एक व्यक्ति को मोबाइल फोन के बदले पैकेट में ईंट निकली. ग्राहक ने इस संबंध में कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शहर के हुडको क्षेत्र निवासी गजानन खारत ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि 9 अक्तूबर को उसने एक ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट से मोबाइल फोन का ऑर्डर किया था. ऑर्डर करते वक्त ही उसने 9134 रुपये का भुगतान कर दिया था. ऑर्डर देने के बाद कंपनी की तरफ से उसको मैसेज आया कि वो एक हफ्ते के अंदर मोबाइल फोन की डिलीवरी कर देंगे.
पिछले रविवार को गजानन को कंपनी की तरफ से एक पैकेट मिला. जब उसने पैकेट को खोला तो मोबाइल फोन की जगह ईंट निकली. गजानन ने तुरंत ही पैकेट डिलीवर करने वाले कोरियर कंपनी के व्यक्ति से बात की. कोरियर कंपनी के डिलीवरी मैन ने उससे कहा कि उसकी जिम्मेदारी केवल पैकेट को डिलीवर करने की है. उस पैकेट में क्या सामान है, यह वो पता नहीं करता है.
हरसूल पुलिस थाने के निरीक्षक मनीष कल्याणकर ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. तो अगली बार अगर आप भी आनलाइन कंपनियों से कुछ खरीदना चाहते हैं तो होशियार रहकर खरीददारी कीजिएगा, क्या पता आपको भी मोबाइल फोन की जगह ईंट डिलीवर हो जाए.