अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। गुजरात और उत्तरप्रदेश से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को फर्जी पास बेचा गया। जब वे मंदिर में प्रवेश करने गए तो सुरक्षाकर्मयों ने रोक दिया। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते है। वहीं गुजरात और उत्तर प्रदेश से आए भक्तों की भावना का फायदा उठाकर ठगों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। दरअसल, महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में कलेक्टर द्वारा दिए गए VIP पास की फोटो कॉपी बेची गई। फर्जी पास बनाकर गुजरात और यूपी के पांच श्रद्धालुओं को 5 हजार रुपए में बेच दिया।

भगवान महाकाल का पंच मुखारविंद श्रृंगार: साल में केवल एक बार लेते हैं यह स्वरूप, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

यह पास लेकर जब श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, तो सुरक्षाकर्मियों ने फर्जी पास बताते हुए उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद महाकाल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, 13 नर्सिंग कॉलेज खोलने समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H