Phulera Dooj 2024: आज है फुलेरा दूज? जानिये पूजा और महत्व...

हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है.

इस दिन श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की विशेष पूजा का विधना है.

फुलेरा दूज के दिन बांके बिहारी मंदिर समेत समस्त ब्रज मंडल में इस दिन फूलों वाली होली खेली जाती है.

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक रहेगा.

फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को गेंदे समेत 7 प्रकार के फूल और 7 प्रकार के व्यंजन अर्पित करने चाहिए

फुलेरा दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से ब्रज क्षेत्र में मनाया जाता है.

विशेष रूप से इस दिन से मथुरा में होली का शुभारंभ हो जाता है.

Chhattisgarh का ऐसा हनुमान मंदिर जहां स्त्री रूप में पूजे जाते हैं भगवान….