शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि पदेश के जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों लेकर हड़ताल पर जा सकते है। जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार को आज का अल्टीमेटम दिया है, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो आज (बुधवार) रात 12 से हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। 

CMHO विभाग का ताला खुला: गबन करने वालों के नामों पर अभी भी ताला, करोड़ों के गबन के मास्टरमाइंड कौन ?

बता दे कि अपनी मांग को लेकर पिछले चार दिनों से जूनियर डॉक्टर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है। दरअसल पिछले एक साल से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में जूनियर डॉक्टरों ने एक लाख रुपये मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की है।  इसके साथ ही सालाना वृद्धि का रुका हुआ काम पूरा करने की मांग भी की है।

जानिए जूनियर डॉक्टरों की मांग

  • मासिक स्टाइपेंड 1 लाख प्रति माह हो व सालाना वेतन वृद्धि का रुका काम पूरा हो.
  • मध्यप्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टरों को 5 साल का स्वास्थ्य बीमा मिले
  • मध्यप्रदेश में चिकित्सा से शिक्षा की फीस बाकी राज्यों की तरह ही 10 से 15 हजार की जाए व यूनिवर्सिटी की फीस कम हो
  • मध्यप्रदेश से रूरल सर्विस बॉन्ड को खत्म किया जाए, वहीं अगर कोई चिकित्सक रूरल सर्विस पर जाता है तो उसको अतिरिक्त पचास हजार रुपए देने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H