Google, Facebook, Instagram या फिर YouTube, जानिए सबसे ज्यादा क्या चलाते हैं लोग…

गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब काफी कॉमन वेबसाइट है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कौनसी वेबसाइट सबसे ज्यादा कौन सा Platform लोग यूज करते है.

फरवरी महीने के रिपोर्ट पर नजर डालें तो वॉट्सऐप, विजिट करने वाले यूजर्स के मामले में दसवें नंबर पर है.

वर्ल्ड ऑफ स्टेस्टिक्स ट्विटर हैंडल पर साल 2024 के फरवरी महीने में वेबसाइट सर्चिग व विजिटिंग का डेटा शेयर की गई है...

देखिये लिस्ट

टॉप फाइव में हैं पांच वेबसाइट...

पांचवें नंबर पर ट्विटर जो अब एक्स के नाम से जाना जाता है.

चौथे नंबर पर रील बनाने वाला ऐप Instagram  है.

तीसरे नंबर पर फेसबुक ने अपना स्थान काबिज रहा है.

जबकि दूसरे स्थान पर यूट्यूब है

और सबसे अधिक देखे जाने वाली वेबसाइट गूगल है.

Phulera Dooj 2024: आज है फुलेरा दूज? जानिये पूजा और महत्व…