शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही पार्टी और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, वही कांग्रेस में संभावित दावेदार चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुरैना सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी मुरैना से चुनाव लड़ने का विचार था पर अब त्याग दिया हूं। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने घर आने का बोला था तो मैं खुद मिलने चला गया। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इंकार किया है। नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को लेकर कहा कि हम लोग पुराने मित्र हैं मुलाकात चलती रहती है। पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर कहा नेतृत्व को देखना चाहिए, जिन्हें मान सम्मान नहीं मिल रहा वो जा रहे हैं उनकी ज्यादा महत्वाकांक्षा हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में टिकट वितरण के समय मुझसे कोई रायशुमारी नहीं की गई है।

महिला किरायेदार को नहाते हुए देख रहा थाः खिड़की से ताक झांक का वीडियो आया सामने, मामला पहुंचा थाने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H