मोदी काल में कुर्सी गंवाने वाले 7वें सीएम बने मनोहर लाल खट्टर, लिस्ट में और भी...
मोदी काल में मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले मनोहर लाल खट्टर सातवें सीएम बन गए.
उनसे पहले 6 ऐसे मुख्यमंत्री रह चुके हैं जो नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान अपना पद गंवा चुके.
इनमें से एक मुख्यमंत्री तो ऐसे रहे जिन्हें सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही अपना पद छोड़ना पड़ गया था.
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत 3 साल 357 दिन सीएम रहे.
तीरथ सिंह रावत भी अपना कार्यकाल पूरा न कर सके और चुनावों के पहले ही उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी, वो 116 दिन सीएम रहे
2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. वे 2 साल 77 दिनों तक सीएम रही.
विजय रूपाणी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुजरात की 14वीं विधानसभा का चुनाव जीता, वे 5 साल और 37 दिन का समय सीएम की कुर्सी पर बिताया.
कर्नाटक में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाया और उनका कार्यकाल महज तीन दिन में ही खत्म हो गया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली लेकिन 5 दिन बाद कुर्सी छोड़ दी.
कौन है नायब सिंह सैनी, जो बन सकते हैं हरियाणा के नए सीएम