लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले में कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश के किसानों को आदान सहायता राशि प्रदान की. इसके साथ 28 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इसे भी पढ़ें : बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा का सीएम साय ने किया शुभारंभ, कहा- प्रधानमंत्री का है संकल्प, हवाई चप्पल पहनने वाले भी कर सकें हवाई यात्रा…

कृषक उन्नति योजना के तहत पूरे प्रदेश में 151 जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें 10 लाख से अधिक किसान शामिल हुए. समारोह के दौरान प्रदेश के 24,72,000 से अधिक किसानों को 13,320 करोड़ रुपए की आदान सहायता राशि अंतरित की. योजना के तहत बालोद जिले के एक लाख 44 हजार 481 किसानों को 686 करोड़ 57 लाख रुपए से अधिक की राशि अंतरित की गई.

इसे भी पढ़ें : न खुदा ही मिला…, रेलवे के कार्यक्रम से भाजपा के साथ कांग्रेस विधायक ने किया किनारा…

वहीं जिले के लिए 28 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इनमें 20 करोड़ 87 लाख रुपए लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण कार्य और सात करोड़ 12 लाख रुपए लागत के 45 कार्यों का भूमिपूजन कार्य शामिल है.

इसे भी पढ़ें : शोभायात्रा में ढोल बजाने वाली युवतियों से छेड़छाड़, मंडली ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें Viral Video …

मुख्यमंत्री ने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण एवं 6 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत के 18 कार्यों का भूमिपूजन किया. वहीं डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के 7 कार्यों का लोकार्पण और गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत के तीन कार्यों का लोकार्पण एवं 83 लाख रुपए की लागत के 27 कार्यों का भूमिपूजन किया.