लोकसभा चुनाव: पहले प्यार-अब सियासी तकरार, चुनावी मैदान में Ex Husband-Wife की टक्कर

प. बंगाल में लोकसभा चुनाव में तलाकशुदा जोड़े का आमना-सामना होने वाला है. राज्य में बनी इस तरह की स्थिति को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

तृणमूल कांग्रेस ने सुजाता मंडल को बिष्णुपुर सीट से टिकट दिया है, जो अपने पूर्व पति और भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

लोकसभा चुनाव भाजपा के बिष्णुपुर के सांसद सौमित्र खान और उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल एक बार फिर आमने-सामने हैं.

भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी कि खान बिष्णुपुर से चुनावी मैदान में उतारेंगे. अब TMC ने रविवार को उसी सीट से मंडल के नाम का ऐलान कर दिया.

2021 में पश्चिम बंगाल में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ. इससे पहले ही सौमित्र खान और सुजाता मंडल में अलगाव हो गया. वैसे यह सीट तृणमूल ने जीत ली थी.

खान की पत्नी जब TMC सदस्य तौर पर राजनीति में शामिल हुईं तभी उन्होंने कैमरे के सामने तलाक की घोषणा कर दी.

सौमित्र की गिनती बिष्णुपुर के वरिष्ठ नेताओं में होती है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह तृणमूल से भाजपा में शामिल हो गए थे.

यह दिलचस्प है कि उस समय उनकी पत्नी ने उनके लिए प्रचार किया था. TMC ने रविवार को सभी 42 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.