कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवा अपनी नौकरी को लेकर इस कदर परेशान हैं कि अब वे अवसाद के शिकार होकर अपनी जान तक दे रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र का है, जहां एक बेरोजगार युवती ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को अपनी निगरानी में ले कर जांच शुरू कर दी है।

MP में अजब-गजब मामला: प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के घर के सामने गड्ढा कर छिपाया चोरी का माल, मूंछ कटवाकर खुलेआम घूमता रहा आरोपी, पुलिस के चकराए सिर

दरअसल, ग्वालियर के गिरवाई पहाड़ी के पास रहने बाली अंजली सिंह छात्रा, जिसने कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरी कर और आगे की पढ़ाई कर रही थी। साथ ही वह घर में पिता का हाथ बंटाने के लिए जॉब का प्रयास भी कर रही थी। सुबह जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो पता चला कि अंजली ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना का पता चलते ही गिरवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Bhopal News: गोवा और आगरा की फ्लाइट होगी बंद, इन नए रूट पर उड़ान शुरू करने की तैयारी

पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है, लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला है कि छात्रा अक्सर अपने माता-पिता से जॉब लगने के बारे में पूछती थी। वह अपने पिता का हाथ बंटाने का प्रयास करती थी। पूछती थी कि पापा मेरी जॉब कब लगेगी। इसलिए पुलिस का मानना है कि संभवत: जॉब नहीं लगने के कारण छात्रा तनाव में थी इसलिए यह कदम उठा लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H