अमेठी. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी.

इस पत्र के अलावा सांसद स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पहल के चलते जिले को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली है. बता दें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद कई जगहों और स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, फिरोजाबाद के DM उज्ज्वल कुमार हटाए गए, बदले गए कई IAS अफसर

भाजपा सरकार में नामों को बदलने का प्रचलन देखा गया है. इसी क्रम में अब अमेठी का नाम भी जुड़ गया है. अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुराने रेलवे स्टेशनों के नामों को बदलकर अब महापुरुषों और सनानत संसकृति से जोड़कर रखा है.

इन 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

  • कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का नाम जायस सिटी.
  • जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम हुआ.
  • बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस हुआ.
  • मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम हुआ.
  • निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी.
  • अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम.
  • वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ.
  • फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ.