Rajasthan Congress List: कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। AICC में केसी वेणुगोपाल ने 43 नामों की सूची जारी किए इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम समेत 4 राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में राजस्थान के जालौर सिरोही सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने राजस्थान की 10 सीटों से इन्हें मैदान में उतारा
1. बीकानेर- गोविंदराम मेघवाल
2. चूरू- राहुल कस्वां
3. झूंझूनू- बृजेंद्र ओला
4. अलवर- ललित यादव
5. भरतपुर- संजना यादव
6. टोंक- हर्ष चंद्र मीणा
7. जोधपुर- करन सिंह उचियारडा
8. जालोर- वैभव गहलोत
9. उदयपुर- तारा चंद मीणा
10. चित्तौड़गढ़- लाल चंद मीणा
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- डीआईजी के स्कूली बच्चों को सीख पर दिग्विजय का सवाल: सोशल मीडिया X पर लिखा- क्या यह शिक्षा भी पुलिस अफसरों को देने के आदेश हुए हैं
- Rajasthan Weather Update: घने कोहरे और बारिश का ‘डबल अटैक’, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
- राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?
- Rajasthan Politics: ‘यमुना जल समझौता राजस्थान के साथ अन्याय है’, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा